प्राकृतिक जल स्रोत की स्वच्छता और जागरूकता को लेकर जिलाधिकारी की मुहिम, झाड़ू लेकर निकले सड़क पर
सीतामढ़ी : हाथों में झाड़ू थामे यह किसी सफाईकर्मी की तस्वीर नहीं,यह सीतामढ़ी के DM रिची पांडे हैं। जो अक्सर जन सरोकार से जुड़े मुद्दे पर आम आवाम में जागरूकता फैलाने का काम करते है। सीतामढ़ी के नदी पोखर तालाब को स्वच्छ रखा जाएं इसको लेकर डीएम खुद हाथों में झाड़ू थामे लखनदेई नदी के आस पास के इलाके की साफ सफाई करते नजर आ रहे है। डीएम ने आम आवाम में स्वछता का संदेश देने के लिए इस अभियान को चलाया है।
जल स्रोतों का हमारे जीवन शैली पर सीधा असर
डीएम ने कहा है कि नदी,पोखर और तालाब यह प्रकृति की धरोहर है जिससे हमारा जीवन शैली का सीधे तौर पर जुड़ाव है। इनको साफ और स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। नदी से सीधे तौर पर लोगों का धार्मिक जुड़ाव भी होता है। इसलिए प्रकृति के इस धरोहर को संभाल कर रखना बेहद जरूरी है।
स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जारी है सफाई अभियान
गौरतलब है कि आगामी 11 दिसंबर को सीतामढ़ी जिले का स्थापना दिवस है। जिसको लेकर आम लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी कड़ी में साफ सफाई को लेकर डीएम के नेतृत्व में नदी के इलाकों की साफ सफाई का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये भी पढ़े : गयाजी में एएसआई ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, कारण स्पष्ट नहीं
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights


