Nawada: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं से लोकतंत्र का सजग प्रहरी बनते हुए मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वावन किया है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवायी गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि एक भी मतदाता अपने मत से वंचित नहीं रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. दिव्यांगजन को घर से बूथ तक और बूथ से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. आंख, कान से विक्षिप्त दिव्यांगों के लिए भी बूथ पर ब्रेन लिपि के माध्यम से मतदान की व्यवस्था होगी. 18 वर्ष के सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने काम किया जा रहा है, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट