औरंगाबाद : औरंगाबाद के माली थाने में पदस्थापित एसआई विनोद यादव की आज आकस्मिक मौत हो गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माली थाना अध्यक्ष ने अचानक छाती में दर्द होने की बात कहा है। वहीं मृतक की पहचान सीवान जिले के धारौंधा थाना क्षेत्र के मछौती ग्राम निवासी विनोद यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सुबह वह थाने में टहल रहे थे। बाद में जानकारी मिली कि उनकी तबियत अचानक खराब हो गई जिन्हें जवानों के साथ इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ-साथ दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।
घटना के संबंध में मृतक एसआई के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता मॉर्निंग वॉक करके घर आए और चाय पी, चाय पीने के बाद सीने में दर्द जैसा हुआ जिसकी जानकारी उन्होंने सभी को दिया। जिसके उपरांत उन्हें तुरंत स्थानीय चिकित्सक को दिखलाया लेकिन दर्द में राहत नहीं मिली। जिसको लेकर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल आने के बाद वे दिखाने के लिए पैदल ही चलकर आए। आते ही बेंच पर बैठे और लेट गए। इसके उपरांत चिकित्सकों ने जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। एसआई की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं औरंगाबाद पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े : अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट




































