पटना : पटना जिला मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना जिला मद्य निषेध सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। पटना में नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्वेदन हुआ है। पटना जिला के उत्पाद निरीक्षक कुलवंत कुमार ने इसकी जानकारी दी। काटी फैक्ट्री गांधीनगर में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री संचालित सहित दो लोग और बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान जब्त किया गया है।
आपको बता दें कि शराब के रैपर, बोतल और ढक्कन सील करने के उपकरण को भी जब्त किया गया है। अमन कुमार वैशाली जिला और मोहित दिनकर समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। बहादुरपुर वार्ड संख्या 47 गोलू सिंह लॉज के कमरे में शराब फैक्ट्री चल रही थी। 86 बोतल विदेशी शराब, 200 पीस ढक्कन, 600 रैपर पैकिंग मशीन और 800 पीस खाली शराब की बोतल को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध की टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : मवेशी कारोबारी बाबू अख्तर हत्याकांड में सौरभ यादव गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट