Patna- सूबे बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार के 15 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव नालंदा जिले के कल्याणबिधा में लोगों ने मनाई दिवाली. इस अवसर पर लोगों ने पूरे गांव को दीपक से सजा दिया और नीतीश कुमार के जयकारे लगाएं.
बता दें कि आज मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार ने 15 साल पूरे कर लिए. इस खुशी को गांववालों ने भी सेलीब्रेट किया और जमकर दीए जलायें. पूरे गांव मेंं दिवाली का नजारा दिखा.