Saturday, September 6, 2025

Related Posts

मधुबनी में ‘मशाल’ जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज, DM ने किया उद्घाटन

मधुबनी : जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च विद्यालय पंडौल के खेल मैदान में जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह प्रतियोगिता जिले के विभिन्न खेल मैदानों पर तिथिवार आयोजित की जाएगी। खेल का आयोजन आज से नौ सितंबर तक मुख्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल एवं साइक्लिंग शामिल हैं। आयु वर्ग के आधार पर बालक एवं बालिका प्रतिभागियों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे।

मशाल – बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है – DM आनंद शर्मा

मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए खेल से जुड़े हुए के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आधार दर्शन से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए हैं। सभी को मिथिला परंपरा से स्वागत किया गया। जिला प्रशासन प्रखंड स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागियों से इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया है। यह खेल प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगी बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करेगी।

यह भी पढ़े : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2025 : आज होगा उद्घाटन समारोह, शामिल होंगे कई मंत्री

अमर कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe