स्वच्छता को लेकर डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान, जीविका दीदी एवं परिषद कर्मियों को दिलायी शपथ
नवादा : समाहरणालय परिसर से डीएम रवि प्रकाश के द्वारा स्वच्छ उत्सव की शुरुआत की गई। इस दौरान जीविका दीदी एवं नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पूर्व कर्मियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। डीएम ने कहा कि आज से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छ उत्सव की शुरुआत की जा रही है।

स्कूल से गांव तक चलेगा स्वछता अभियान, प्लास्टिक उपयोग से करे परहेज
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 29 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। इस अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों और विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर उन्होंने अपील किया है कि कूड़ा कचरा यत्र-तत्र ना फेंके कूड़ेदान में ही कचरे को जमा करें ताकि स्वच्छता कर्मियों के द्वारा उसे डंप किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें क्योंकि इस प्लास्टिक से नाली जाम होती है। जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी देखें :
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights


