श्रावस्ती के डीएम की हो रही तारीफ, खुद हंसिया लेकर काटने लगे थे धान…

डिजीटल डेस्क : श्रावस्ती के डीएम की हो रही तारीफ, खुद हंसिया लेकर काटने लगे थे धान…। वाकया उत्तर प्रदेश का है। श्रावस्ती जिला में मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ और उसमें दिख रहे नजारे पर सभी जमकर डीएम की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में वह बेहिचक धान कटाई में जुटे किसानों के बीच हंसिया मांगकर धान के पौधों की कटाई करने लगे और किसानों से उपजे फसल के बारे में तमाम जानकारियां जुटाईं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही डीएम का वीडियो हुआ वायरल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती के डीएम फसल बीमा की हकीकत जानने के लिए निकले हुए थे। उसी क्रम में वह किसानों की समस्याएं जानने के लिए अहरिहरपुररानी क्षेत्र के कोडरी गांव पहुंचे थे। वहां धान काट रहे किसानों से रुककर बात करने लगे।

उसी दौरान वह खुद भी एक किसान से हंसिया मांगकर धान के खेत में उतरे और बैठकर कुछ देर तक धान की कटाई करने में जुट गए। डीएम के अचानक ही किसानों के बीच पहुंचकर धान काटने का वहां मौजूद किसी शख्श ने वीडियो बना लिया। अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया है।

श्रावस्ती में डीएम की धान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
श्रावस्ती में डीएम की धान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

फसल नुकसान की जमीनी हकीकत जानने के डीएम के तरीके की हो रही तारीफ

डीएम अजय कुमार द्विवेदी श्रावस्ती जिले हरिहरपुररानी क्षेत्र के कोडरी गांव में धान की कटाई के साथ ही किसानों से बातचीत भी की। किसानों से फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। किसानों ने डीएम को बताया कि इस बार फसल ज्यादा अच्छी नहीं है।

इस पर डीएम ने खेत का कुछ हिस्सा किसानों से अपने सामने ही कटवाया। उसके बाद उसकी कुटाई करके उत्पादन का अनुमान लगाया। किसान विमला तिवारी के खेत में 0.2945 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्राप कटिंग की गई। इस पर 32.07 किलोग्राम धान निकला। जो मानक के तहत पाया गया। ऐसे में प्रति हेक्टेयर में 74.04 कुंतल धान पैदावार का आंकलन किया गया।

इस दौरान डीएम ने किसानों से सरकारी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान बेचने की अपील की ताकि उन्हें उनके उत्पादकता का सही मूल्य मिल सके। इस दौरान डीएम के साथ एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र वर्मा, लेखपाल मनीष कुमार आर्य आदि भी मौजूद थे ।

गांव से डीएम का काफिला गुजरने के बाद ग्रामीणों ने डीएम के फसल की स्थिति की जमीनी सच्चाई जानने के तरीके की जमकर तारीफ की।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img