पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन क्षेत्र में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला की तैयारी जोरों से की जा रही है। पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद डीएम और एसएसपी ने घाटों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और निरीक्षण किया है। इसको लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि पितृपक्ष मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। वहीं एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पितृपक्ष मेला को लेकर सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है। यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BJP नेता मुन्ना शर्मा के परिजनों से मिलने पहुंचे रविशंकर प्रसाद, कहा ‘डीजीपी…’
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Punpun Punpun
Punpun
Highlights