Ayushman Card बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कार्रवाई- DM

Ayushman Card

लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभुकों का 07 अगस्त तक Ayushman Card बनाना करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी। आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कार्रवाई।

पश्चिम चंपारण: बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया है, वैसे व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और कमजोर समूह को निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के बाद गरीबी की वजह से कोई भी बेहतर चिकित्सा से वंचित नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती है। इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि जिले के वंचित सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड ससमय बनाना जाय। अभियान के दौरान पात्र लाभार्थी अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर नजदीकी जन वितरण प्रणाली केंद्र (डीलर) के पास जा कर अपना आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित पंचायत स्तर तक के सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी समन्वित प्रयास कर 7 अगस्त तक जिले को प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन संध्या में उप विकास आयुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रखंड स्तर पर आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन करेंगे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तरीय संबन्धित पदाधिकारी को इस कार्य में लगाएं और निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पंचायतों में भीएलई की संख्या अपेक्षाकृत कम है, जिससे लक्ष्य प्राप्त करने में थोड़ी कठिनाई हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस कार्य में गति लाने के लिए पंचायत स्तर के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल किया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लॉगिन आईडी क्रिएट कराना है। आज शाम तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपना-अपना लॉगिन आईडी क्रिएट करा लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड के लाभ सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिन पंचायत सरकार भवन अथवा पंचायत भवन का चयन किया गया है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि एक भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं हो सके।

आयुष्मान कार्ड बनाने में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले प्रखंडों यथा बेतिया, ठकराहा, पिपरासी एवं भितहा को तीव्र गति से कार्य करते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जिन अधिकारियों एवं कर्मियों की शिथिलता, उदासीनता सामने आएगी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएससी VLE के को-ऑर्डिनेटर को निर्देशित दिया गया कि कर्मी संबंधित केन्द्रों पर निश्चित रूप से उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा कराना सुनिश्चित करें। यदि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही की शिकायत प्राप्त होती है तो विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि सभी लोकेशन पर शेष छुटे हुए लाभार्थी ससमय पहुँचे इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से समन्वय बनाकर लाभार्थियों को जन वितरण प्रणाली एवं सीएससी केद्रों पर पहुंचाने में सहयोग प्राप्त करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार रविन्द्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार उपस्थित थे। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत स्तर के सभी कार्यपालक सहायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Arrah में पार्षदों ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, की ये मांग

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Ayushman Card Ayushman Card Ayushman Card Ayushman Card Ayushman Card Ayushman Card

Ayushman Card

Share with family and friends: