मोतिहारी : मोतिहारी में लगातार हो रहे अपराध के बीच अब एक और मामला आज सामने आया है। मोतिहारी में पिछले चार दिनों में चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बीच आज दिल दहलाने वाला गैंगरेप का भी एक मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर और कम्पाउंडर पर नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगा है।
घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के जानकी सेवा सदन नाम के नर्सिं गहोम से जुड़ा है। जहां पर कार्यरत एक नर्स दो दिनों से लापता थी नर्स के लापता होने के साथ ही नर्सिंग होम पर भी दो दिनों से ताला लगा हुआ था। मृतका नर्स के मां के बयान पर एक एम्बुलेंस से नर्स का डेड बॉडी बरामद हुआ है। मृतका के मां ने एफआईआर में नर्सिंग होम के संचालक सहित अन्य पर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मामले में नर्सिंग होम को पुलिस ने सील करते हुए एक कम्पाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है।
https://22scope.com/the-morale-of-criminals-in-motihari-is-high-5-killed-in-55-hours/
राजीव रंजन की रिपोर्ट