औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से डॉक्टर की हुई मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोह प्रखंड के बेरका पंचायत के असेयास गांव निवासी 74 वर्षीय डॉ. योगेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में की गई। मृतक के छोटा पुत्र डॉक्टर नीतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि पिताजी मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे, रात्रि में करीब एक बजे के आसपास घर से निकल गए थे, सूचना मिलने पर मृतक का शव क्षत-विक्षत पाया गया। मोबाइल एवं शर्ट के माध्यम से मृतक की पहचान हुआ।

आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि सुबह 4:30 में पहुंच कंट्रोल द्वारा सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी सोननगर ने लेकर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज में चिकित्सक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ा। जानकारी दे दे‌ की रफीगंज के करमा मसुद में मृतक डॉक्टर का क्लीनिक था। सूचना मिलते ही समाजसेवी एवं स्थानीय डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और शोक को व्यक्त किया। इस मौके पर मां बच्चा अस्पताल डॉ. विकास कुमार, डॉ. मनोज शर्मा और डॉ. उपेंद्र पासवान सहित सौकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।

https://22scope.com/policeman-found-suffering-on-rail-track-died-during-treatment/

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: