डॉक्टर की लापरवाही महिला के लिए बनी मुसीबत, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी कैंची, चली गई जान

मोतिहारी : मोतिहारी में डॉक्टर की कथित लापरवाही का एक अजीबो-गरीब और बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है जहां ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी गई कैंची के कारण महिला उषा देवी की जान चली गई। इस घटना से न केवल पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है, बल्कि इलाके में भी आक्रोश का माहौल है। मृतका की पहचान जितना थाना क्षेत्र के मणिभूषण कुमार की 25 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।

डेढ़ साल पहले उषा देवी गर्भवती थी, प्रसव के लिए लाया गया अस्पताल – परिजन

परिजनों का आरोप है कि डेढ़ साल पहले उषा देवी गर्भवती थी और प्रसव के लिए उन्हें शहर की डॉक्टर संगीता कुमारी के क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन से बच्चे के जन्म की बात कही, जिस पर परिजन सहमत हो गए। ऑपरेशन के बाद उषा देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

Motihari Hospital 1 1 22Scope News

परिजन ने कहा- ऑपरेशन के बाद से ही उषा देवी को पेट में लगातार दर्द की शिकायत रहने लगी

परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद से ही उषा देवी को पेट में लगातार दर्द की शिकायत रहने लगी। कई बार अल्ट्रासाउंड कराया गया लेकिन उसमें कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई। डॉक्टरों द्वारा दवाइयां दी जाती रहीं जिससे कुछ समय के लिए आराम मिल जाता था। इसी तरह डेढ़ साल बीत गया लेकिन दर्द पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। बीते दिन अचानक उषा देवी के पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें डॉक्टर कमलेश कुमार के पास लेकर गए, जहां एमआरआई जांच कराई गई।

उषा देवी के पेट के अंदर एक कैंची मौजूद है – MRI रिपोर्ट

एमआरआई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उषा देवी के पेट के अंदर एक कैंची मौजूद है। रिपोर्ट देखते ही डॉक्टर ने तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी और बताया कि देर होने पर मरीज की जान जा सकती है। इसके बाद परिजन उषा देवी को रहमानिया मेडिकल सेंटर लेकर पहुंचे जहां ऑपरेशन की तैयारी की गई। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान जैसे ही महिला के पेट से कैंची निकाली गई उसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Motihari Hospital 1 22Scope News

पूरी तरह से डॉक्टर की घोर लापरवाही का मामला है – मृतका के देवर त्रिलोकीनाथ

मृतका के देवर त्रिलोकीनाथ ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से डॉक्टर की घोर लापरवाही का मामला है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर की गलती की वजह से आज उनकी भाभी की जान चली गई और डेढ़ साल की मासूम बच्ची के सिर से माँ का साया उठ गया। परिजनों ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। यह मामला एक बार फिर चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़े : अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के कारण अभी भी अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img