रजिस्टर में ऑन ड्यूटी और रियल में 70 किमी दूर हैं डॉक्टर

गंभीर मरीज घंटों से इलाज के इंतजार में , परिजनों में आक्रोश

AURANGABAD: औरंगाबाद सदर अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
औरंगाबाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति क्या है और मरीजों का इलाज कैसे होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रजिस्टर में ऑन ड्यूटी दिखने वाले डॉक्टर अस्पताल से 60 से 70 किमी दूर रहते हैं. अगर कोई इमरजेंसी आ जाये तो मरीज क्या करेंगे ये तो भगवान भरोसे ही है.


रजिस्टर में ऑन ड्यूटी – महिला स्वास्थ्य कर्मी ने खोली पोल


सदर अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी ने विभाग की स्थिति की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने बताया कि कोई महिला डॉक्टर ड्यूटी में नहीं रहती है. अस्पताल से कहकर निकलती हैं कि कोई इमरजेंसी हो तो फोन करना. अगर इमरजेंसी आ जाये तो डॉक्टर को पहुंचने में कम से कम दो घंटे लगते हैं.


रजिस्टर में ऑन ड्यूटी – क्या है सदर अस्पताल की पूरी सच्चाई


औरंगाबाद के सबसे बड़े हॉस्पिटल जो सदर हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है इस हॉस्पिटल को मॉडल हॉस्पिटल का दर्जा भी प्राप्त है. जब बीती रात तकरीबन 10 बजे मीडिया की टीम पहुंची और काउंटर पर जाकर पूछाताछ की कि क्या डॉक्टर साहब यहां उपस्थित हैं. दुकान पर उपस्थित महिला कर्मी ने दो डॉक्टर उपस्थित होने की बात बताई.

लेकिन जब डॉक्टरों से मिलने मीडिया की वार्ड पहुंची और वहाँ उपस्थित महिला स्वास्थकर्मी से डॉक्टर की उपस्थिति के बारे में पूछा तो उसने बताया कि डॉक्टर यहाँ पर उपस्थित नहीं रहते हैं, उसने यह भी बताया कि नाइट ड्यूटी मे इन्द्रा प्रिदर्शी मैडम हैं उनकी उपस्थिति रजिस्टर में जरूर है लेकिन वह शेरघाटी मे रहती है जो औरंगाबाद से 60 से 70 किलो मीटर दूर है. बोलते हैं कोई इमरजेंसी होगा तो फोन करना.

जब उनको फोन करते हैं तो उनको आने में 2 घंटा से ऊपर लग जाता है.

तब वरीय अधिकारियों से शिकायत क्यों नहीं गई पूछने पर

महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सबकुछ वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.


क्या कहते हैं अस्पताल के मरीज


जब मामले पर वहां उपस्थित मरीज के परिजन से बात किया गया

तो उन्होंने बताया कि हमलोग तकरीबन तीन घंटा से यहां पर हैं

और मरीज की हालत गम्भीर है लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर

देखने नहीं आया है. जब भी पूछ रहे है की डॉक्टर साहब कहा है

तो बताया जा रहा है कि आ रही है. जिसको लेकर मरीजो के

परिजन मे खासा आक्रोश था. जो अप्रिय घटना का संकेत दे रहा था.

अगर समय रहते ब्यवस्था मे सुधार नहीं होता है तो

आने वाले दिन मे कभी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Share with family and friends: