Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

कोलकाता रे’प हत्या’कांड : पटना में हड़ताल के दौरान सड़कों पर डॉक्टर

पटना : कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल की घोषणा की है। डॉक्टरों द्वारा आहूत 24 घंटे का राष्ट्रव्यापी काम बंद और विरोध प्रदर्शन शनिवार सुबह से शुरू हो गया। मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे। आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) काम नहीं करेंगे और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। आईएमए के साथ हड़ताल में इंडियन फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन भी शामिल हुआ है। राजधानी पटना सहित बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि आईएएम के 24 घंटे हड़ताल की घोषणा के बाद राजधानी पटना की सड़कों पर कई बड़े और छोटे डॉक्टर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। पटना की सड़कों पर भारी संख्या में सीनियर और रेजिडेंट डॉक्टर उतरे हुए हैं। इसी क्रम में आज पटना के रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल के बैनर तले रुबन हॉस्पिटल के कैंपस से पाटलिपुत्र गोलंबर तक पैदल मार्च किया गया। इसके साथ ही साथ वहां के डॉक्टरों ने सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है।

बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के कार्य बहिष्कार की घोषणा का बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने भी समर्थन किया है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सरकारी के साथ निजी और कॉरपोरेट अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान चिकित्सकों पर लगातार हमले होते रहे हैं। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कोई कारगर कानून नहीं है। इसलिए पूरे देश के चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कड़े कानून बने, ताकि डॉक्टर निर्भय होकर अपना कार्य कर सके।

यह भी पढ़े : कोलकाता रे’प हत्या’कांड : डॉक्टरों की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल शुरू 

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...