पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कोलकाता की घटना को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के आरजे कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या की घटना बेहद ही निंदनीय है। इस पर जितनी भी निंदा की जाए कम है। वहीं डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने को लेकर कहा कि उनका मांगे जायज है लेकिन मरीजों को भी देखना उनका फर्ज है।
यह भी देखें :
कोलकाता की घटना को लेकर पूरे देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। वहीं पटना पीएमसीएच के कई डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि सरकार अभी से सचेत नहीं हुई तो यहां भी घटना घट सकती है। पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएमसीएच की स्थिति तो थोड़ी बहुत बदहाल है। लेकिन थोड़ी समस्या का सामना तो जरूर करना पड़ेगा। क्योंकि एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की बात चल रही है। ऐसे में हम डॉक्टर से अपील करेंगे की मरीज की परेशानियों को सुने और मरीज को देखें।
यह भी पढ़े : खालिद अनवर का तेजस्वी पर तंज, कहा- हो चुके हैं बेरोजगार, उन्हें समझ में नहीं…
विवेक रंजन की रिपोर्ट