पटना : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में अपराध को लेकर ट्वीट पर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने तंज कसा है। बिहार में ‘लॉ एंड आर्डर’ पर तेजस्वी के आंकड़े जारी करने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बेरोजगार हो चुके हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्या करें। इसलिए अपराधिक घटना की गिनती कर रहे हैं। राजद के शासनकाल में किस दिन शांति रहता था इसकी गिनती उनके पास है की नहीं। तेजस्वी यादव बिहार सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर चिंता ना करें, सरकार सक्षम है।बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने क्या कुछ काम किया उसे पर चर्चा नहीं करेंगे। तेजस्वी के गिनती करने का काम बिहार के जनता देख रही है। मगर इसका जवाब बिहार की जनता विधानसभा में तेजस्वी को देगी।
अगवानी पुल गिरने पर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि तेजस्वी यादव के शासनकाल और मंत्रिमंडल में बड़ा गड़बड़ी हुआ है। ऐसे-ऐसे संवेदकों को काम दिया गया जो गड़बड़ करने वाले थे। इसकी जांच चल रही है। पुल गिरने के मामले की जांच भी चल रही है, कार्रवाई भी हुई है। नीतीश कुमार के रीजन में समाज के हित में काम करने का रिकॉर्ड मुख्यमंत्री के नाम से बनेगा। राजद के काम का इतिहास का रिकॉर्ड जब बनेगा तो अपराध और अपराधियों और परिवारवाद के बारे में ही सिर्फ लिखा जाएगा।
यह भी पढ़े : ‘BJP शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्रा’इम रिकॉर्ड!’
यह भी देखें :
अविनाश सिंह की रिपोर्ट