मुखिया ने बांटें सैकड़ों जरुरतमंदों को कंबल
ROHTAS: मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर रोहतास जिले में धूम मची हुई है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी बानगी देखने को मिली. जहां दोगोला कार्यक्रम में कालाकारों की मनमोहक प्रस्तुति पर लोग खूब झूमे. दोगोला कार्यक्रम का आयोजन करगहर प्रखंड क्षेत्र के सेंदुवार पँचायत अंतर्गत चन्द्रभानपुर के शिवमंदिर के प्रांगण में किया गया.
भोजपुरी विरहा की शानदार प्रस्तुति पर झूमे लोग
इस मौके पर मुखिया अशोक सिंह के द्वारा भोजपुरी विरहा का आयोजन कराया गया जिसमें बक्सर क्षेत्र की भोजपुरी लोक गायिका लक्ष्मी प्रियदर्शी और कैमूर जिले के लोक गायक शिवजी यादव टिका वाले ने शानदार विरहा का समा बांधा.
शानदार विरहा के आयोजन से पहले मंच का उद्घटान किया गया वहीं आगत अतिथियों को स्थानीय मुखिया अशोक सिंह के द्वारा अंगवस्त्र तथा माला पहना कर स्वागत किया गया.
क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैंः मुखिया
मुखिया अशोक सिंह ने कहा कि पंचायत के विकास को लेकर
वे प्रतिबद्ध हैं. साथ ही पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म
कर गरीब और अमीर के बीच की खाई को पाट कर पंचायत को
खुशहाल रखने के लिए कार्य करने की बात को दोहराया.
इस मौके पर उन्होंने सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया.