जमशेदपुर: शहर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ जब कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर चलती कार में घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई और कार चला रहा युवक जिंदा जलकर कंकाल में तब्दील हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते कार पूरी तरह राख हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार और उसमें सवार युवक पूरी तरह जल चुके थे। सूचना मिलने के बाद कदमा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान में लगी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में सिलेंडर क्यों रखा गया था और उसमें विस्फोट कैसे हुआ। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हादसे के कारणों का तकनीकी विश्लेषण किया जा सके।
स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और चंद मिनटों में ही कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।