Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

Donald Trump के ऐलानों से यूरोप में खलबली

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : Donald Trump के ऐलानों से यूरोप में खलबली । वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही Donald Trump की ओर से तेजी से काम करने के संकल्प के साथ ही लिए गए ताबड़तोड़ से फैसलों से जहां एशिया में चीन को सकते में है तो वहीं यूरोप के नाटो सदस्य देशों में खलबली मच गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि टैरिफ लगाकर या तेल और गैस खरीदकर यूरोपीय संघ के साथ घाटे को कम किया जाएगा।  राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि – ‘हम दूसरे देशों के उत्पादों पर टैक्स और टैरिफ लगाएंगे। इसका मकसद अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाना है’।

लंबे समय से नाटो की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं Donald Trump

राष्ट्रपति Donald Trump लंबे समय से नाटो की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सुरक्षा का एक मुख्य स्तंभ है। Donald Trump ने पिछले महीने धमकी दी थी कि यदि नाटो सदस्य अपने खर्च में वृद्धि नहीं करते हैं, तो वे गठबंधन छोड़ सकते हैं।

नाटो के नए प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, जो देश रक्षा क्षेत्र में जीडीपी का 2 फीसदी या उससे अधिक खर्च के लक्ष्य को पूरा करते हैं, उनमें अमेरिका (3.6%), ग्रीस (2.2%), एस्टोनिया (2.14%), यूके (2.10%), और पोलैंड (2%) शामिल हैं। फ्रांस 1.8 फीसदी और जर्मनी 1.2 फीसदी खर्च करते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप फाइल फोटो
डोनाल्ड ट्रंप फाइल फोटो

चुनाव जीतने से पहले ही Donald Trump ने कहा था कि – ‘यूरोपीय संघ अमेरिकी उत्पादों की खरीद में कमी कर रहा है  इसलिए यूरोप के देशों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।  सुनने में यूरोपियन यूनियन बहुत अच्छा लगता है, लेकिन यह यूरोप के छोटे-छोटे देशों का समूह है। वे हमारी कार नहीं खरीदते हैं। वे हमारे कृषि उत्पाद नहीं खरीदते हैं। वहीं, वे लोग मिलकर लाखों कार अमेरिका में बेचते हैं। उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’।

अब Donald Trumpने घोषित कर दिया है कि टैरिफ लगाकर या तेल और गैस खरीदकर यूरोपीय संघ के साथ घाटे को कम किया जाएगा।

शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप
शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति Donald Trump के तेवरों से फ्रांस और जर्मनी की बढ़ी धड़कनों को समझिए…

47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही Donald Trump की ओर से की गई घोषणाओं और लिए गए संकल्पों के बाद से यूरोप के की प्रमुख नाटो सदस्य देशों के माथे पर लकीरें खिंच गई हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘…अगर हमारा अमेरिकी सहयोगी भूमध्य सागर से अपने युद्धपोतों को वापस ले लेता है, तो हम कल यूरोप में क्या करेंगे?

…क्या होगा अगर (अमेरिका) अपने लड़ाकू विमानों को अटलांटिक से प्रशांत महासागर में स्थानांतरित कर दे? ये सभी स्तिथियां हैं जिनके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। हथियारों के मामले में यूरोप अब सिर्फ अमेरिका के भरोसे ही नहीं बैठ सकता। यूरोप के देशों को घरेलू रक्षा उद्योगों में निवेश बढ़ाने की जरूरत है।’

डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज।
डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज।

लगे हाथ फ्रांस के पीएम ने कहा कि , ‘राष्ट्रपति के उद्घाटन के साथ एक ऐसी राजनीति पर फैसला लिया है जो अविश्वसनीय रूप से हावी है, अगर हम कुछ नहीं करते हैं तो हम पर प्रभुत्व स्थापित किया जाएगा, हमें कुचल दिया जाएगा। हमें हाशिए पर डाल दिया जाएगा। आगे की राह फ्रांस और यूरोप के लोगों पर निर्भर है। Donald Trump की नीतियों से निपटने का प्लान अगर तैयार नहीं किया गया तो पूरे यूरोप को नुकसान उठाना पड़ेगा।’

इसी क्रम में जर्मनी की सरकार Donald Trump के दूसरे कार्यकाल को लेकर परेशान है और उसे लेकर रणनीति तैयार कर रही है। जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही घोषणा की है कि वह क्या करने जा रहे हैं। हमें इसके लिए तैयारी करनी होगी।’

शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप
शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump बोले – खत्म कर देंगे चीन का आधिपत्य…

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही Donald Trump ने चीन को दो टूक अंदाज में चुनौती दी। राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि – ‘पनामा नहर को फिर से वापस लेंगे। …चीन का आधिपत्य खत्म कर देंगे। पनामा कैनाल से गुजरने के लिए अमेरिका के जहाजों से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है। चीन से हम पनामा नहर को वापस ले लेंगे। हम अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे।

आक्रामक तेवर में डोनाल्ड ट्रंप
आक्रामक तेवर में डोनाल्ड ट्रंप

…हमने अमेरिका में ड्रग तस्करों को आंतकी घोषित करने का भी ऐलान कर दिया है। हमारे विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं होगी। हम युद्ध रोकने का प्रयास करेंगे। शांति स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है। हम सभी युद्ध रोक देंगे। मेरी विरासत शांति स्थापना होगी।अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगाएंगे। मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा।

मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का काम होगा। संगठित अपराध के खिलाफ आज से ही काम शुरू होगा। …हम महंगाई कम करने के लिए काम करेंगे। हम मेकिस्को बॉर्डर पर इमरजेंसी लगाएंगे। अमेरिका फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। अमेरिका से तेल और गैस का निर्यात बढ़ेगा। …मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर हम अमेरिका की खाड़ी करेंगे। …अमेरिका के लिए कुछ भी असंभव नहीं है’। 

Related Posts

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel