Donald Trump ने अमेरिकी सत्ता की चाबी मिलते ही दिखाए तेवर, बोले – ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर फोकस

डिजिटल डेस्क : Donald Trump ने अमेरिकी सत्ता की चाबी मिलते ही दिखाए तेवर, बोले – ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर फोकस। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में Donald Trump ने सत्ता की चाबी मिलते ही उन्होंने दुनिया को अपने तेवर भी दिखा दिए हैं। Donald Trump  ने कहा कि – ‘आज से सारी व्यवस्था बदलने जा रही है। अब अमेरिका घुसपैठ नहीं होना देगा। दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। आज से अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत हो चुकी है। हमारे शासन में ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर फोकस होगा।

…अमेरिका को सम्रद्ध बनाना हमारा मकसद है। अमेरिका की संप्रभुता बरकरार रहेगी। चुनाव प्रचार के दौरान मेरी हत्या करने की कोशिश की गई। 8 साल से मुझे चैलेंज किया जा रहा था। भगवान ने किसी खास मकसद के लिए मेरी रक्षा की है। लोगों ने मुझे बदलाव के लिए चुना है। अब अमेरिका में तेजी से बदलाव आएगा।

…20 जनवरी 2025 का दिन अमेरिका के लिए आजादी दिवस है। बाइडेन ने अमेरिका का ताना-बाना तोड़ा। वो ग्लोबल इंवेंट्स हैंडल करने में नाकाम रहे। उनके राज में अपराधियों को शरण मिली। बाइडेन सीमाओं की सुरक्षा पर कुछ नहीं कर सके’। 

Donald Trump बोले – खत्म कर देंगे चीन का आधिपत्य…

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही Donald Trump ने चीन को दो टूक अंदाज में चुनौती दी। राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि – ‘पनामा नहर को फिर से वापस लेंगे। …चीन का आधिपत्य खत्म कर देंगे। पनामा कैनाल से गुजरने के लिए अमेरिका के जहाजों से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है। चीन से हम पनामा नहर को वापस ले लेंगे। हम अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे।

…हमने अमेरिका में ड्रग तस्करों को आंतकी घोषित करने का भी ऐलान कर दिया है। हमारे विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं होगी। हम युद्ध रोकने का प्रयास करेंगे। शांति स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है। हम सभी युद्ध रोक देंगे। मेरी विरासत शांति स्थापना होगी’।

शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप
शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump की घोषणा – अब अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर पुरुष और महिला…

इसी क्रम में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपतिDonald Trump ने  कुछ अहम घोषणाएं कीं। Donald Trump ने कहा कि – ‘अब अमेरिका में थर्ड जेंडर की व्यवस्था खत्म होगी। अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर पुरुष और महिला होंगे। अमेरिका सैनिकों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे। अमेरिकी न्याय विभाग का क्रूर और अनुचित हथियारीकरण खत्म हो जाएगा। हमारा प्रशासन रंगभेद रहित और योग्यता आधारित समाज बनाएगा।

हम मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजेंगे। सेना अपने मिशन के लिए आजाद होगी। मैं इस हफ्ते उन सभी सर्विस मेंबर को बहाल करूंगा जिन्हें वैक्सीन अनिवार्यता पर आपत्ति जताने की वजह से सेना से निष्कासित कर दिया गया था। उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी’। 

शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप
शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप

मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने और मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने की भी Donald Trump ने की घोषणा

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपतिDonald Trump ने सत्ता की चाबी मिलते ही यही नहीं रुके। उन्होंने कुछ और भी अहम फैसले लेने की और उन पर तेजी से अमल करने की घोषणा की। इसी क्रम में उन्होंने मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने और मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने की भी बात कही।

राष्ट्रपतिDonald Trump ने कहा कि – ‘हम दूसरे देशों के उत्पादों पर टैक्स और टैरिफ लगाएंगे। इसका मकसद अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाना है। हम अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाएंगे. अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगाएंगे। मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा। मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का काम होगा। संगठित अपराध के खिलाफ आज से ही काम शुरू होगा।

…हम महंगाई कम करने के लिए काम करेंगे। हम मेकिस्को बॉर्डर पर इमरजेंसी लगाएंगे। अमेरिका फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। अमेरिका से तेल और गैस का निर्यात बढ़ेगा। …मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर हम अमेरिका की खाड़ी करेंगे। …अमेरिका के लिए कुछ भी असंभव नहीं है’। 

Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
00:00
Video thumbnail
PM मोदी ने कहा बिहार में जन औषधि केंद्र से 2000 करोड़ की बचत | PM Modi Bihar Visit | #shorts
00:20
Video thumbnail
IB अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुंचा एयरपोर्ट, नेता प्रतिपक्ष और राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजली
03:46
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे JLKM नेता देवेंद्र महतो ने क्या कहा सुनिए
04:48
Video thumbnail
बोले राजेश कच्छप, पहलगाम आतंकी हमले पर काँग्रेस केन्द्र सरकार के साथ, कहा- 'कहां गया 56 इंच का सीना'
04:35
Video thumbnail
पहलगाम पर PM मोदी का कड़ा प्रहार, कहा- आतंकवाद की जमीन को ख... | Breaking News
05:59
Video thumbnail
जोकीहाट सीट पर ओवैसी की पतंग फिर उड़ेगी या.. पिता तस्लीमुद्दीन की विरासत पर दो भाई होंगे आमने सामने?
18:03
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद केंद्र का पाकिस्तान पर बड़ा ऐक्शन, BJP प्रवक्ता अजय शाह का इरफान अंसारी पर हमला
11:56
Video thumbnail
आतंकी हमले पर राँची के युवक की ने ये क्या कह दिया..
01:06
Video thumbnail
"हमले की साजिश रचने वालों को..." #narendramodi #shorts #viral #22scope #terroristattacks #pmmodi
00:48