पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसानो के मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलती ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन की सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन-रात लाइन में लगे रहते हैं लेकिन तब भी खाद मिलती नही ।
उन्होंने कहा की बिहार में लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में से 39 सीट जीतने वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं करा पाना नीतीश सरकार की घोर विफलता और निकम्मेपन का जीता जागता उदाहरण है।