Chirag ने अपने आवास पर बंधवाई राखी, जुटीं दर्जनों बहनें

Chirag

पटना: रक्षा बंधन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने आवास पर राखी बंधवाई। चिराग को राखी बांधने के लिए दर्जनों लड़की और महिलाऐं बहन के रूप में पहुंच कर चिराग पासवान को राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान चिराग ने लोगों ऐसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान चिराग पासवान ने हमारे संवाददाता अविनाश सिंह से खास बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष पिता और चाचा जी की तस्वीर के सामने इस पर्व की शुरुआत होती है।

इस वर्ष भी हम अपने बहनों और परिवार के साथ राखी मना रहे हैं। इसके साथ ही चिराग ने कोलकाता में डॉक्टर हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि सभी भाइयों को आज संकल्प लेना चाहिए कि जिस तरह से वे अपनी बहन से राखी बंधवाते हैं वैसे दूसरी महिलाओं का भी सम्मान करें ताकि देश में निर्भया कांड फिर न घटे। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र केंद्रीय स्तर पर राजनीति में हूं और इस तरह की घटनाएं मर्माहत करने वाली है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar आने पर टूट गया सारा भ्रम, नीतीश कुमार के बारे में राज्यपाल ने…

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Chirag Chirag

Chirag

Share with family and friends: