रोहतासः- भारतीय जनता पार्टी का ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर सासाराम पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का काफिला में शामिल दर्जनों गाड़ियां सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगैर टोल टैक्स दिए ही टोल प्लाजा पार कर गयी।
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर निकला था काफिला
टोल प्लाजा के कर्मी टोल के बैरियर को हाथ से पकड़ कर रोके रहे, ताकि कहीं टोल का बेरियल नीचे ना गिर जाए और मंत्री जी के काफिला को पास करने में व्यवधान हो।
बता दें कि सिर्फ मंत्री और एस्कॉर्ट की गाड़ियों को ही टोल प्लाजा से निशुल्क पार करने की अनुमति है। लेकिन जिस तरह से मंत्री के समर्थक ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए बने रथ के अलावे कई गाड़ियों का काफिला लेकर बिना टोल टैक्स दिए हुए निकल गया वह कई सवाल खड़े कर रहा है। जबकि एनएच के टोल प्लाजा पर फास्ट-टैग की भी सुविधा है। टोल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का फास्टैग स्क्रीनिंग भी होता है और गाड़ी के गुजरने के बाद ही बैरियर बंद होती है। लेकिन मंत्री के काफिले के लिए बैरियर को पूरी तरह से हटा दिया गया और तमाम गाड़ियां पार कर गयी।