छपरा : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा परिणाम में सफल हुई अतिथि शिक्षक डॉ. नीतू सिंह रिजल्ट देखने के साथ ही अपने दिवगंत पिता को याद कर रोने लगी। विश्वविद्यालय आयोग की परीक्षा में छपरा के नीतू सिंह को सफलता मिली। असिस्टेंट प्रोफेसर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मनोविज्ञान विषय का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। जिसमें छपरा के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।
मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और मेरे गुरु जन का मेहनत – डॉ. नीतू
वहीं डॉक्टर फिरोज अहमद ने कहा कि डॉ. नीतू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सफलता हासिल की है। जीपीएम कॉलेज की मनोविज्ञान विभाग की अतिथि शिक्षक डॉ. कुमारी नीतू ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और मेरे गुरु जन फिरोज अहमद का मेहनत है। जिसे आज मैं असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकी। नीतू सिंह ने रिजल्ट आने के बाद सबसे पहले अपने गुरु को मिठाई खिलाकर और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं डॉ. फिरोज अहमद ने भी अपने सफल हुई छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े : 31वीं छपरा जिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जैफ ने जीता
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights