धनबाद में ऑटो-टोटो चालकों के लिए ड्रेस कोड और निबंधन अनिवार्य, बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई।
धनबाद: शहर में ऑटो और टोटो चालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ड्रेस कोड और निबंधन नियमों का पालन करने का अल्टीमेटम दिया है। नियम नहीं मानने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी।
Key Highlights
ऑटो चालकों के लिए खाकी और टोटो चालकों के लिए नीला ड्रेस अनिवार्य
सभी टोटो का निबंधन एक सप्ताह में कराना जरूरी
बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा
ट्रैफिक पुलिस जल्द तय करेगी ऑटो-टोटो के रूट
नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
परिवहन पदाधिकारी दीवार सी. द्विवेदी ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए खाकी और टोटो चालकों के लिए नीले रंग की ड्रेस अनिवार्य की गई है। साथ ही, जिन टोटो का अभी तक निबंधन नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत पंजीकरण कराना होगा।
इसी के साथ शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नया नियम लागू किया गया है। अब कोई भी बाइक चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर जाएगा तो उसे पेट्रोल नहीं मिलेगा।
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि निगम से बातचीत कर जल्द ही ऑटो और टोटो के रूट तय किए जाएंगे। इससे शहर में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी और चालकों की पहचान करना आसान होगा।
अनिल पांडे की रिपोर्ट
Highlights