Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पाकुड़ में हंडिया पीने से आठ लोग बीमार, तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हंडिया दारू पीने के बाद आठ लोग बीमार हो गए। यह मामला पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बरमेशिया गांव का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने परंपरागत रूप से बनाई गई हंडिया का सेवन किया। इसके कुछ ही समय बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।

बीमार पड़े आठों लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, इनमें से तीन लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय प्रशासन ने हंडिया के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और कार्यक्रम के आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...