मोकामा/मोतिहारी : मोकामा के शिवनार फोर लाइन बाईपास पर अलहे सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ से मोकामा आ रही एक ट्रक शिवनार के पास फोर लाइन पर खड़ी थी। इसी बीच पीछे से आ रही एक दूसरी ट्रक ने जोरदार से टक्कर मार दिया। जिसमें आगे खड़ा हुआ ट्रक दूसरे लाइन में जाकर पलट गया। जिससे उसके चालक की मौत हो गई है। चालक की पहचान जहानाबाद का रहने वाला मुन्ना कुमार के रूप में की गई है।
चालक की पहचान जहानाबाद का रहने वाला मुन्ना कुमार के रूप में हुई है
आपको बता दें कि घटना के बाद मोकामा थाने के पुलिस के द्वारा मुन्ना कुमार को मोकामा रेफरल अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद जब परिजन पहुंचे तो मुन्ना कुमार को पोस्टमार्टम हेतु बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोतिहारी में दिल्ली से आ रही यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल
बिहार के मोतिहारी में दिल्ली से आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोटवा थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोटवा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े : मोकामा-बड़हिया रेल खंड के पास बड़ा हादसा, ट्रेन से गिरकर पति-पत्नी की मौत…
विकाश कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights