रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हिट एंड रन के मामलों से निपटने के लिए हाल में बनी भारतीय न्याय संहिता में किये गये प्रावधानों से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए मंगलवार को चेंबर भवन में आपात बैठक बुलायी.
बैठक में हड़ताल की समीक्षा की गयी. बैठक में मोटर व्हीकल कानून में हुए संशोधन के नये प्रावधान से ड्राइवरों को विचलित नहीं होने की अपील की गयी.
प्रेस वार्ता में चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि हम ड्राइवर बंधुओं के साथ हैं. जरूरी है कि इस मामले में संयम के साथ काम किया जाये, केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचित किये जाने के बाद ही अप्रैल माह में यह कानून प्रभावी हो जायेगा.
चालकों और ट्रांसपोर्टरों से चेंबर पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस समेत राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं इस कानून के प्रावधान में संशोधन के लिए केंद्र सरकार से वार्ता कर रहे हैं. यहां से जरूर सार्थक नतीजे आयेंगे.
इस विषय में झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ललित ओझा ने कहा कि बंद किसी समस्या का समाधन नहीं है नहीं है. हमें स्ट्राइक से बचना चाहिए.
अभी इस कानून का केवल प्रस्ताव आया है बैठक में रांची बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष सह ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य अरुण बुधिया, झारखंड प्रदेश बस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय पांडे, ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष राणा बजरंगी सिंह, रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के श्याम बिहारी सिंह, चेंबर के पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट के उप समिति चेयरमेन अनिश बुधिया, चेंबर महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अपने विचार रखे.