फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा रेलखंड पर DRM का निरीक्षण

अररिया : पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बुधवार की रात सहरसा-फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड का निरीक्षण करने के क्रम में फारबिसगंज स्टेशन पहुंचे। स्पेशल निरिक्षणयान से अपने पूरे टीम व रेल सुरक्षा बल के साथ फारबिसगंज स्टेशन पहुंचने पर जहां मीडिया कर्मियों सहित नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज के सदस्यों ने उन्हें यहां घेर लिया।

सबों के मन में इस बात को ही जानने की उत्सुकता दिखी कि आखिर फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा रेलखंड में सीआरएस निरिक्षण हो जाने के कई महीनों के बाद भी आखिर अभी तक इस रेल लाइन पर यात्री गाड़ी का परिचालन क्यों नहीं हो पाया है। डीआरएम ने जल्द ही फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा यात्री रेल सेवा बहाल किए जाने का इशारा किया है। वहीं नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज ने फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर अविलंब यात्री रेल सेवा बहाल किए जाने सहित कई मांगों का एक ज्ञापन डीआरएम पूर्व मध्य रेलवे विनय श्रीवास्तव को सौंपा है।

अमित कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: