बोकारो : मेडिकल स्टोर के आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का भंड़ाफोड हुआ है। माराफारी थाना क्षेत्र के झोपड़ी कॉलोनी में संचालित सुनीता मेडिकल नाम का ये दुकान शहर भर के युवाओं में नशे का बाज़ार सज़ाकर रखता था। पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और खुफिया तरीके से जांच में जुटी तो इस नशे के चल रहे कारोबार की असली सच्चाई सामने आई। पुलिस जब सुनीता मेडिकल स्टोर पर पहुंची तो दुकानदार के होश उड़ गए, वहीं स्थानीय लोग भी कौतूहलवश वहां जमा हो गए। पुलिस ने दुकान से दो कार्टून प्रतिबंधित कफ सीरप के अलावा सैकड़ों नींद की गोलियां सहित कई प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद की। इस पूरे छापेमारी में ड्रग्स कन्ट्रोल विभाग की भी भूमिका रही है। पुलिस पूछताछ के बाद दुकान संचालक हरेराम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
Friday, August 8, 2025
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...