आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित दवा दुकान में उसी दुकान के दवा व्यवसाई गोली मार व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक को गोली गर्दन में सामने से मारी गई है। उसके बाद उसी जगह पर धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। हत्या के बाद पुलिस को भटकाने के उद्देश्य से बदमाशों ने उसके शव को दुकान के कुछ दूरी पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर जाकर रख दिया।
घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक दुकानदार चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी स्व. विजय सिंह 38 वर्षीय पुत्र तेज नारायण सिंह उर्फ टुन्नू सिंह है। वह पैसे से व्यवसाई था एवं चांदी बाजार स्थित अपना दवा दुकान चलाता था।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


