Liquor Ban के बाद सूखे नशे का कारोबार तेज, 5 गिरफ्तार

Liquor Ban

नवादा: नवादा में पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और इसी के तहत नवादा की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मद्य निषेध के उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई बबलू कुमार ने झारखंड से बिहार जा रही एक बस की जांच के दौरान चार यात्रियों के बैग से गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि चारों लोगों के पास से 19.112 किग्रा गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी पिंटू राव, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के गैरी बनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी गांव निवासी अनुराग यादव और रितेश गौड़, कुशीनगर जिला के जटहा बजा थाना क्षेत्र के हरिनाही गांव निवासी हिरामन निषाद के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों के सरगना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के सेवरही थाना क्षेत्र के सरगहिया करमपट्टी गांव निवासी नवीन तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तस्करों के सरगना ने सभी तस्करों को गांजा का खेप लाने के एवज में चार चार हजार रूपये दिया था। गिरफ्तार सभी तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-     Delhi Assembly Election: जदयू और लोजपा(रा) भी लड़ेगी चुनाव, इतनी सीटों पर बनी बात

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Liquor Ban Liquor Ban Liquor Ban

Liquor Ban

Share with family and friends: