जमशेदपुरः सीसीआर डीएसपी अनिमेश गुप्ता जेआरडी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, बिष्टुपुर में दो दिवसीय कोल्हान पुलिस मिट खेलकूद की तैयारियों का जायजा लिया.
पूरे कोल्हान से इस प्रतियोगिता में पुलिस की टीमें हिस्सा लेगी. इस पुलिस मीट में दौड़, बास्केट बॉल, हॉकी, आर्चरी, फूटबॉल, बॉक्सिंग, वेड लिफ्टींग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
प्रतियोगिता के बाद विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. सीसीआर डीएसपी ने बताया कि इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बेहतर खेल करने वाली टीम राज्य स्तरीय खेलों में शामिल होने का मौका होगा.
हमारा मकसद है कि कोल्हान की एक टीम राज्य स्तरीय और नेशनल गेम में भी हिस्सा ले. उसकी तैयारी की जा रही है.
रिपोर्टः लाला जबीं