31.5 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

मणिपुर चुनाव : रुझान में बीजेपी की बन रही सरकार

मणिपुर चुनाव : रुझान में बीजेपी की बन रही सरकार

नई दिल्ली : मणिपुर चुनाव : रुझान में बीजेपी की बन रही सरकार- मणिपुर की सभी 60 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 11, एनपीपी 9 और अन्य 14 सीटों पर आगे है.

मतदान शुरू होने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इंफाल के श्री गोविंदजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. पूजा के बाद मणिपुर के सीएम ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल पिछले 5 साल की तरह ही शांति और विकास वाले ही हों. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अभी तक के रुझान में हेंगांग सीट से आगे चल रहे हैं.

बता दें कि मणिपुर की 60 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है. मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है. राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी मतगणना को लेकर जहां आश्वस्त दिख रही है तो वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस राज्य में अपनी विरोधी को सत्ता में वापसी करने से रोक लेगी.

बीजेपी-कांग्रेस ने किया ये दावा

चुनावों से पहले, मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी ने भविष्यवाणी की थी कि 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी कुल 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 40 से अधिक सीटें जीतेगी. पार्टी ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा है. दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने भी विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि लोग बीजेपी सरकार के “खोखले वादों और झूठ” से तंग आ चुके हैं.

गौरतलब है कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मणिपुर में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थीं और सबसे बड़ी पार्टी थी. कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार भी बना ली थी. अभी एन बीरेन सिंह सीएम हैं. वहीं साल 2012 में मणिपुर विधानसभा के हुए चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं, अगर बीजेपी की बात करें साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.

बाहर पढ़ने वाले झारखंडियों की स्थानीयता का होगा क्या, जानिए सरकार ने क्या दिया जवाब

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles