अवैध बालू के खिलाफ डीएसपी की कार्रवाई,3 वाहन जब्त जांच जारी

धनबाद: धनबाद कोयलांचल में खनिज संपदाओं की हो रही चोरी एवं अवैध ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ DSP अमर पांडेय ने गोविंदपुर इलाके में अहले सुबह कार्रवाई करते हुए बालू लदे तीन वाहनों को पकड़ा जिसमें जांच के दौरान एक के पास वैध चालान पाया गया जबकि दो के पास किसी प्रकार के कागजात नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश डीएसपी के द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि खनिज संपदाओं की हो रही चोरी के खिलाफ लगातार जिला पुलिस सजग है और कार्रवाई करते आ रही है।

इसी क्रम में तीन वाहनों को पकड़ा गया जिस पर बालू लदे थे एक के पास माइनिंग चालान थे जबकि अन्य दो के पास किसी प्रकार के कागजात नहीं थे वही सुबह कुहासा का का फायदा उठाकर चालक फरार होने में सफल रहे.जब्त वाहनों पर खनन विभाग को कार्रवाई को कहा गया है।

सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो पुलिस के वरीय अधिकारियों एवं थानेदार को अंधेरे में रख थाना के एक ASI और निजी ड्राइवर के द्वारा सैकड़ों अवैधनबलु लदे वाहनों की पासिंग कराई जाती है।

Share with family and friends: