धनबादः यदि आप धनबाद में अपनी कार पर ब्लैक फ़िल्म लगा कर चल रहें हैं तो हो जाइये सावधान। धनबाद पुलिस किसी भी चौक-चौरेहा पर आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार खड़ी होगी। धनबाद ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने धनबाद की जनता से एक ओर जहां अपील की है तो दूसरी ओर कार्यवाई के आदेश भी दिए हैं।
वाहनों में काला फ़िल्म लगाना कानूनन जुर्म है
ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह की मानें तो वाहनों में काला फ़िल्म लगाना कानूनन जुर्म है, पर धनबाद में जनता इस का पालन करने में परहेज करते हैं, जिसको लेकर आज से विशेष अभियान की शुरुआत की गयी हैं जिसमें शहर के सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक के जवान तैनात किए गये है।
ये भी पढ़ें- गांडेय उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने इसे बनाया उम्मीदवार…….
इसके साथ ही मोटरसाइकल पर सवार दोनों व्यक्तियों को भी हेलमेट लगाना जरुरी है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनको भी फाईन भरना पड़ सकता है।
आज इस कड़ी में धनबाद ट्रैफिक डीएसपी ने खुद दल बल के साथ धनबाद के रंधीर वर्मा चौक से इसकी शुरुआत की है और यह अभियान को नियंत्रण जारी रखने की बात भी कही है। हालांकि इस दौरान आधे दर्जन गाड़ियों पर फाइन लगाने के साथ-साथ काले शीशे को भी उतरवाया गया।