लगातार हो रही बारिश से स्वर्णरेखा और खरकाई नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि, प्रशासन अलर्ट

जमशेदपुर : झारखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं कई नदियों का जलस्तर बढ़

गया है. जमशेदपुर की दो प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई के

जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज को गई है. जिससे निचले इलाकों में खतरा हो गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

इधर जिला प्रशासन ने भी लोगों को चेतावनी जारी कर कहा है कि

लोग अपने घरों में ही रहें. वहीं प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

जमशेदपुर में हो रही तेज बारिश और आंधी से कई इलाकों में पेड़ गिर गए. कई इलाकों में बिजली के तारों पर भी पेड़ गिर गये, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सड़क के बीचो-बीच पेड़ गिरने से आवागमन ठप पड़ गया.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश

जिले की उपायुक्त विजया जादव ने नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मानगो नोटिफाइड एरिया कमेटी (एमएनएसी) और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) को अलर्ट पर रखा है. उन्होंने अधिकारियों को सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है.

झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि झारखंड में मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किमी तक चल रही है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव बालासोर से 200 किमी दूर स्थित है. यह बंगाल की खाड़ी होते हुए झारखंड पहुंचा. यहां से छत्तीसगढ़ की ओर जायेगा. इस कारण राज्य के कई इलाकों में आज भी बारिश हो रही है. 21 अगस्त को इसका आंशिक असर होगा. 22 अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 23 को एक बार फिर कहीं-कहीं तेज बारिश होगी.

बोकारो में लोगों के घरों में घुसा पानी

लगातार रात से हो रही बारिश के लोग परेशान है. चास नगर निगम के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही कारण है कि चास नगर निगम के वार्ड 34 स्थित विस्थापित क्षेत्र कुशलबांधा साइड में लोगों के घर में पानी घुस गया है. जिस कारण लोग काफी परेशान है. महिलाओं का कहना है कि बारिश में हम लोगों का जीना दूभर हो गया है. चास नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षद को कई बार इस विषय पर जानकारी दी गई. लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.हम चाहते हैं कि नगर निगम हमारी समस्या को दूर करें. क्योंकि बरसात के दिनों में लोग अपने घरों में जाकर रहने का काम करते हैं.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

मंडल कारा में कैदी की मौत ! परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

Share with family and friends: