गया : झारखंड के जंगली क्षेत्र से भटक कर दो हाथी गया में प्रवेश कर गया है। गया जिले के इमामगंज प्रखंड के चुआवर पंचायत के बहेरा गांव के खेत में दो हाथी फसल को खाते देखा जा रहा है। हाथी के आने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण हाथी को देखने और उसे भगाने के लिए खेत में पहुंच गए। हालांकि लोग सावधान रहे और हाथी से काफी दूर खड़े थे और मोबाइल मैं रिकॉर्ड कर लिया।
हालांकि अभी तक किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन खेत में लगे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि झारखंड सीमावर्ती के इलाके से भटक कर दोनों हाथी इमामगंज के बहेरा गांव में पहुंचे हैं। लेकिन कुछ ही घंटे बाद यह दोनो दोनों ग्रामीणों के आंखों से ओझल हो गया।
वहीं हाथी की सूचना पर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची लेकिन वन विभाग की टीम को हाथी पर नजर नहीं पड़ी। इमामगंज के रेंजर कुलदीप कुमार का कहना है कि हाथी जंगली क्षेत्र में पहाड़ के पीछे थक कर बैठे हुए हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी के खोजने में जुटी है और उसे खोज कर उसे सही दिशा में भगा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया है कि ग्रामीण हाथी से दूर रहे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट