जमुई शिक्षा विभाग की लापरवाही से विधालय बना खलिहान, विधालय के छत पर बने धान के पुंज
जमुई : बिहार सरकार शिक्षा विभाग में सुधार और शिक्षकों की बहाली विद्यालय के रखरखाव मेंटेनेंस रंग रोगन सहित कार्यों को लेकर पानी की तरह पैसे को बहाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हथिया पत्थर लापरवाही के कारण खलिहान बना हुआ है।
बाहर से रंग रोगन की चमक, अंदर से बुरा हाल
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि बाहर से तो सुंदर सा दिखने वाला भवन अंदर से गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है। एक तरफ कहा जाए की विधालय को पूरी तरह से घरेलू उपयोग में लाया जा रहा है तो दूसरी और छत को ही खलिहान बना लिया गया है। धान के कई पुंज को छत पर लगा दिया गया है। जिससे छत को नुकसान होने की संभावना तो है ही लेकिन छत के नीचे पढ़ाने वाले बच्चों की भी जान जोखिम में पड़ सकती है।
साफ सफाई और जलजमाव के कारण भवन को हो सकता है नुकसान
वहीं बारिश के दिनों में पुआल रहने से छत पर भी जल जमाव होकर छत क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में स्कूल भवन का छत कभी भी जमींदोज हो सकता है। लिहाजा शिक्षक विभाग को भी इस बिल्डिंग को देखने की और निरीक्षण करने की आवश्यकता है अगर समय रहते साफ सफाई और बिल्डिंग के छत से धान के पुंज को नहीं हटाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसकी जिम्मेदारी भी शिक्षा विभाग की ही होगी। हालांकि शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
ये भी पढे़ : साइकिल से लगी टक्कर बनी मौत की वजह, 2 पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, 22 नामजद
ब्रम्हदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights

