कैमूर : कैमूर ज़िले के मोहनिया प्रखंड स्थित दादर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही और डेढ़ माह के आश्वाशन के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने से नाराज़ लोगों ने भारी संख्या में विद्युत विभाग पहुंचकर ताला जड़ दिया। साथ ही जमकर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में गांव में लाइट नही है। पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है। बरसात के मौसम में घरों में ज़हरीले सांप बिच्छू आदि निकल रहे है छात्रों की पढ़ाई बाधित है। हम सभी बिल समय पर जमा करते है। फिर भी डेढ़ माह से बिजली गुल है। विभाग का दौड़ लगाते थक चुके है। आश्वाशन पर आश्वाशन मिलता है जिससे आज नाराज़ होकर ताला बंदी किया गया।
अरशद रज़ा की रिपोर्ट