Dumka Crime : सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मंडलडीह गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास पुलिस ने एक बड़ी साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी बैंक अधिकारियों के रूप में लोगों से ठगी करने में संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें- Palamu Murder : घर पर अचानक घुस आए अपराधी और मार दी गोली, महिला की मौत, एक धराया…
Dumka Crime : जाल में फंसाकर खाते से निकाल लेते थे पैसे
गिरफ्तार आरोपियों में छोटू मंडल, राहुल मंडल, बादल मंडल, विशेश्वर उर्फ अभिषेक मंडल शामिल है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी तरीके से सिम कार्ड प्राप्त करते थे और फिर फर्जी बैंक अधिकारियों के रूप में लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक खातों से राशि निकालते थे। वे विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगते थे, जिससे उनकी अवैध आय का स्रोत बना हुआ था।
ये भी पढ़ें- Khunti Murder : डीजे का विरोध करना पड़ गया महंगा, पूर्व मुखिया को पत्थर से कूचकर मार डाला…
मामले के बाद सरैयाहाट थाना प्रभारी तारा चंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडलडीह स्कूल के पास कुछ लोग जमा होकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देने की बड़ी योजना बन रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने योजना के तहत छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधी इधर-उधर भागने लगे पर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने कई सामान भी बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें- Deoghar : मौत पर सौदा बंद करो, वरना ताले लगेंगे!-निजी अस्पतालों को मंत्री इरफान की कड़ी चेतावनी…
अजनबी कॉल या संदेशों से सावधान रहें
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए, पुलिस ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। अजनबी कॉल या संदेशों से सावधान रहें, व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को दें। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग पहुंचे तपोवन मंदिर, की पूजा अर्चना…
Highlights