Dumka : निकम्मी भाजपा करती है जात-पात और नफरत की राजनीति, मैं करता हूं विकास की बात!-इरफान अंसारी का बड़ा हमला…

Dumka : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज दुमका जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर मुख्य पथ से बैद्यनाथपुर आदिवासी टोला तक 1.5 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क लंबे समय से उपेक्षित आदिवासी समुदाय के लिए जीवनरेखा साबित होगी, जिनके लिए बरसात के दिनों में रास्ता किसी मुसीबत से कम नहीं होता था।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकानदार से सोने की लूट, दो गिरफ्तार…

Dumka : जो वादा किया सो किया-इरफान अंसारी 

सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए डॉ. अंसारी ने कहा, “मैंने चुनाव में वादा किया था कि विकास हर गांव तक पहुंचेगा और आज वह वादा पूरा हो रहा है। यह सड़क आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी मांग थी। जब अच्छा काम होता है तो वह लोगों के आशीर्वाद बनकर लौटता है। अब लोग 5 किलोमीटर घूमकर प्रखंड नहीं जाएंगे, सीधे और सुरक्षित रास्ते से जुड़ेंगे।”

ये भी पढ़ें- Chaibasa IED Blast : सारंडा के जंगल में फिर हुआ IED ब्लास्ट, एक जवान घायल रांची रेफर… 

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा को राज्य में 18 साल तक राज करने का मौका मिला, लेकिन आदिवासियों और मूलवासियों के लिए कुछ नहीं किया। केवल जात-पात और नफरत की राजनीति की गई। मैं विकास की बात करता हूं, और जब तक भाजपा से एक-एक सवाल का जवाब नहीं ले लूंगा, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।”

ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : डबल मर्डर से दहली रांची! गला रेतकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस… 

यह केवल एक सड़क नहीं है, यह एक बदलाव की शुरुआत है

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की सरकार आदिवासी, दलित, पिछड़े और गरीब तबके के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। “यह केवल एक सड़क नहीं है, यह एक बदलाव की शुरुआत है। हम सिर्फ निर्माण नहीं कर रहे, बल्कि उन जड़ों को सींच रहे हैं जिन्हें वर्षों तक सूखा रखा गया,” डॉ. अंसारी ने जोर देते हुए कहा।

ये भी पढ़ें- Deoghar : शादी में गया था युवक अगले दिन जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला शव, हत्या की आशंका… 

अब आदिवासी सड़क पर चलेंगे और देंगे दुआएं

कार्यक्रम में मंत्री के राजनीतिक सलाहकार निशापति हांसदा ने कहा, “यह सड़क हमारे समुदाय के लिए नई सुबह लेकर आई है। बरसों से उपेक्षित इस टोले को पहली बार ऐसा लग रहा है कि सरकार हमारी है। मंत्री जी ने जिस तरह से हमारे बीच आकर यह कार्य शुरू कराया, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।”

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : मैथन डैम में पिस्टल दिखाकर बाइक की लूट, जांच में जुटी पुलिस… 

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने मंत्री को पारंपरिक तरीके से धन्यवाद दिया और उनके द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यह दिन उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।

स्थानीय नेताओं अनिल हेंब्रम, जितेंद्र हेंब्रम, सर्वे बेसरा, शिवलाल किसकु, शिशु लाल बेसरा, बीरबल अंसारी, रूपेश यादव, गणेश पंडित, सूरज यादव और संतोष महतो ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक दोनों तरह का विकास सुनिश्चित होगा।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img