Dumka : जिस प्रकार राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन जनता के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं वहीं अधिकारी लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ठीक इसके विपरीत तस्वीर रानीश्वर प्रखंड में देखने को मिल रहा है। बीआरसी भवन में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है लेकिन आधार कार्ड बनाने वाले संचालक पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से पैसे लेने का आरोप लग रही है।
Dumka : संचालक पर इससे पहले भी लग चुका है आरोप
यह पहला मामला नहीं है जो की संचालक पर ऐसा आरोप लगा है इसके पूर्व भी इस आधार कार्ड बनाने वाले संचालक पर पैसे लेने का आरोप लगे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए बीआरसी भवन में आधार कार्ड बनाने को लेकर कार्य करते आ रही है लेकिन यहां बच्चे के अलावा बड़ों का भी आधार कार्ड बनाया जाता है। अब देखना होगा रानेश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं क्या ऐसे अवैध उगाई करने वाले संचालक पर कब तक कार्रवाई हो पता है।
रानीश्वर से तूफान अंसारी की रिपोर्ट—-
Highlights