रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी
दुर्गा सोरेन सेना ने किया विशाल जनसभा का आयोजन – बाघमारा के कतरास गुहिबाँध में दुर्गा सोरेन सेना सामाजिक संगठन के युवा मोर्चा जिला महामंत्री सन्तोष सेठ के नेतृत्व में जनसभा सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सेना के युवा मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि ने उपस्थित हुए।साथ ही धनबाद सहित आस पास के जिले से भी संगठन के कई पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में कतरास के दर्जनों युवाओं ने दुर्गा सोरेन सेना को सदस्यता ग्रहण की।साथ ही इस मंच से कई पदाधिकारियों को मनोनीत भी किया गया।
दुर्गा सोरेन सेना ने किया विशाल जनसभा का आयोजन
सभा के सम्बोधन में मंचासीन वक्ताओं ने कहा कि सेना के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार समाज के दबे कुचले खासकर अंतिम पायदान पर रह रहे वंचित लोगों की बढ़चढ़ कर सहयोग पहुँचाना, जिसको लेकर सेना के कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं।साथ ही जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनतक पहुँचाने का प्रयास भी संगठन द्वारा किया जाएगा।इस दौरान संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई।
वहीँ केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि ने कहा कि खासकर युवाओं को स्थानीयता के आधार पर नियोजन दिलाना प्राथमिकता रहेगी।जरूरत पड़ने पर इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा।साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय समस्या के रूप में यह कहा गया कि गुहिबाँध में एक ऊर्दू स्कूल जिसे गत छह वर्ष पूर्व बन्द कर दिया गया,उसे संगठन द्वारा सुचारू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।वहीँ कतरास का धरोहर माना जानेवाला गुहिबाँध तालाब जो वर्षों से उपेक्षित है उसे भी निगम के अधिकारियों से बात कर साफ सफाई कराया जाने का भी आश्वासन दिया गया।