Highlights
Ranchi : राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के बालू गांव में सरहुल जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : कार और बाइक में आमने सामने भयंकर टक्कर, बाइक हुआ चूर-चूर…

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस की इस तत्परता को देखकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : धनबाद-बोकारो मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, रेलवेकर्मी की दर्दनाक मौत…
Breaking : ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम
विवाद के बाद इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पिठोरिया थाना पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पिठोरिया सड़क जाम कर दिया था, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, रांची के डीएसपी ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें शांतिपूर्वक जाम हटाने के लिए राजी किया। इसके बाद, सड़क जाम हटा लिया गया और इलाके में आवागमन सामान्य हो गया।
ये भी पढ़ें- Saraikela Double Murder : डबल मर्डर से दहली सरायकेला, पत्नी और बच्चे को ब्लेड से काटकर निर्मम हत्या फिर…
पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी है और प्रशासन ने शांतिपूर्ण स्थिति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बहाल हुई है। अब इलाके में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और पुलिस की कार्रवाई जारी है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–