नालंदा : नालंदा जिले के गिरियक बाजार में बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन निर्माण के दौरान सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हादसा का कारण बन गया है। जिसके कारण स्थानीय लोग के साथ-साथ इस सड़क से गुजरने बाले चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पटना-रांची मार्ग पर इस तरह के गड्ढे होने और उसमें पानी भर जाने के बाद वाहन चालकों को पता नहीं चल पा रहा है। जहां वाहन गड्ढे में चला जाता है और प्रतिदिन इस तरह का हादसा हो रही है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। लोगों का कहना है कि एनएचआई और फोरलेन संवेदक के लापरवाही के कारण इस तरह की मामला सामने आ रही है। अगर गड्ढा को भर दिया जाता तो इस तरह के हादसा नहीं होती है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट