बरकट्ठा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किशोर पर चलाया डंडा, हुआ लहूलुहान

बरकट्ठा

बरकट्ठा. थाना पुलिस की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बरकट्ठा थाना के सामने पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान बरकट्ठा बाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार को पुलिस के एक जवान ने डंडा दिखाकर रुकने का इशारा किया।

बाइक सवार बरकट्ठा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी राकेश कुमार के 14 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की गाड़ी को रोकते-रोकते उनके उपर डंडे से प्रहार कर दिया गया। इससे मोनू कुमार का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। मोनू कुमार ने बताया कि वह बाजार से अस्पताल जा रहा था। पीछे से एक वाहन तेज गति से आ रहा था। पुलिस के जवान ने एकाएक मुझे रुकने का इशारा किया।

उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही गाड़ी को देखते हुए बाइक थोड़ा आगे बढ़ाकर रोक रहा था, तभी पुलिस ने डंडा चला दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण थाना पहुंचकर इसकी शिकायत थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता से की। थाना प्रभारी ने मामले को लेकर बरकट्ठा में तैनात बाहर से प्रतिनियुक्त जवान को इसके लिए फटकार लगाई। साथ ही परिजनों से इस घटना के लिए खेद प्रकट करते हुए मामला शांत कराया।

पीयूष पाण्डेय की रिपोर्ट

Share with family and friends: