Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Mumbai-रिलायंस जियो से मुकेश अंबानी का इस्तीफा, आकाश अंबानी होगें नये चेयरमैन

रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के नए चेयरमैन

   • पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का  मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया

.मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे

Mumbai– जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अब रिलायसं जियो इनफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन होंगे. 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में उनके नाम पर मोहर लगी. इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई. ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे.

रिलायसं जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने स्वीकार किया इस्तीफा

मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है. मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे.

जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है. 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी.

एक और बड़ा बदलाव करते हुए रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे. उनकी नियुक्ति भी 5 वर्षों के लिए प्रभावी होगी. शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe