रात करीब 9:00 बजे सीएम के प्रेस सलाहकार ED दफ्तर से हुए रवाना
रांची : मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से आज भी ईडी पूछताछ कर सकती है.
Highlights
अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा है.
पहले दिन करीब 9 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई.
इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने पिंटू से उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली.
साथ ही उनकी और परिवार के सदस्यों की आय के बारे में पूछताछ की.
उनकी आये के विभिन्न स्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे गये.
पंकज मिश्रा के साथ व्यक्तिगत और व्यापारिक संबंधों के पूछे गये सवाल
झामुमो नेता पंकज मिश्रा के साथ उनके व्यक्तिगत और व्यापारिक संबंधों के सिलसिले में सवाल पूछे गये. इससे पहले ईडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में बुधवार को दिन के करीब 10ः45 बजे पिंटू दसतावेजों से भरा झोला हाथ में लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने उन्हें एक अगस्त को ही पूछताछ के लिए समन जारी किया था. तब उन्होंने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी. ईडी की ओर से समय देने से इनकार करने के बाद वह बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए. उनके साथ उनके वकील भी ईडी कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं मिली.
आय के स्रोतों के बारे में ईडी ने पूछा
ईडी ने अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को अपने और पारिवारिक सदस्यों की गतिविधियों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी लाने का निर्देश दिया था. वहीं ईडी ने उनसे व्यक्तिगत जानकारी ली. इसके बाद उनसे उनकी आर्थिक गतिविधियों और आय के स्रोतों के बारे में पूछा. रात करीब नौ बजे पूछताछ समाप्त हुई.
साहेबगंज में ईडी ने की छापेमारी
बता दें कि अभिषेक प्रसाद को समन जारी करने के बाद ईडी साहिबगंज में छापेमारी के लिए भी गई थी जहां उन्होंने बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी हासिल की. यही नहीं, सूत्रों के अनुसार जिस पानी के जहाज से तस्करी की जा रही थी, उसे ईडी ने सीज भी कर लिया है.
रिपोर्ट: शाहनवाज